मुंबई-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को मिले नए तेजस स्मार्ट कोच, स्मार्ट फीचर से लैस
भारतीय रेलवे की वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नई उन्नत तेजस स्मार्ट कोच के साथ राजधानी एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया है.
भारतीय रेलवे ने वेस्टर्न रेलवे में नए अपग्रेड तेजस स्लिपर कोच रैक का इस्तेमाल शुरू किया है. इसके तहत मुंबई-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस में नए तेजस प्रकार के स्लीपर डिब्बों को लगाया गया है.
नई ट्रेन में यात्री सुरक्षा और आराम को बढ़ाने के लिए विशेष स्मार्ट फीचर्स होंगे. स्मार्ट कोच का उद्देश्य इंटेलिजेंट सेंसर-आधारित सिस्टम की मदद से यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करना है.
यह जीएसएम नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ प्रदान की गई यात्री सूचना और कोच कंप्यूटिंग यूनिट (पीआईसीसीयू) से लैस है, जो रिमोट सर्वर को रिपोर्ट करता है.
इसमें PICCU WSP, सीसीटीवी रिकॉर्डिंग, टॉयलेट गंध सेंसर, पैनिक स्विच और आग का पता लगाने और अलार्म सिस्टम की व्यवस्था दी गई है.
मुंबई-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस में वायु गुणवत्ता और चोक फिल्टर सेंसर और ऊर्जा मीटर के साथ एकीकृत अन्य वस्तुओं का डेटा रिकॉर्ड करने की भी सुविधा दी गई है.
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर का कहना है कि तेजस प्रकार के स्लीपर कोच आधुनिक कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) में निर्मित होते हैं जो धीरे-धीरे भारतीय रेलवे नेटवर्क पर प्रीमियम लंबी दूरी की ट्रेनों की जगह ले लेंगे.