West Bengal Elections 2023: पंचायत चुनावों की तारीखों के एलान के बाद हिंसा, अब तक 13 मौत, तस्वीरों में देखें सभी अपडेट
पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं, जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
अगर नतीजों की बात की जाए तो बंगाल पंचायत चुनाव के परिणाम 11 जुलाई को आएंगे.
पश्चिम बंगाल में 8 जून को पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान किया गया था.
राज्य में पंचायत चुनाव की तारीखों के एलान के बाद हिंसक घटनाएं देखने को मिल रही हैं.
चुनाव की तारीखों के एलान के बाद पश्चिम बंगाल में हिंसा के चलते अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके मद्देनजर पश्चिम बंगाल राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों के लिए केंद्रीय बल की 485 कंपनियों को भेजने की मंजूरी दे दी है.
एसईसी के वकील ने कहा कि पंचायत चुनावों के लिए 4,834 बूथ को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है, जो कुल 61,636 बूथ का 7.8 प्रतिशत है.
हाई कोर्ट ने 21 जून को एसईसी को पंचायत चुनावों में तैनाती के लिए 82,000 से अधिक केंद्रीय बलों के जवानों को भेजने के अनुरोध का निर्देश दिया था.