Weather Updates: दिल्ली-UP, राजस्थान तक 'जलाती' रहेगी सूरज की तपिश, 14 राज्यों में हीटवेव अलर्ट, IMD ने दिया मौसम का अपडेट
उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर जैसे उत्तर भारत के राज्यों के लोगों को अभी गर्मी से किसी भी तरह की राहत नहीं मिलने वाली है. कई राज्यों में रविवार (16 जून) को तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहने वाला है.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, बिहार और झारखंड में लोगों को सितम से दो चार होना पड़ेगा. इन राज्यों में विभाग ने भीषण से बहुत भीषण हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है.
ऐसा नहीं है कि सिर्फ हीटवेव का असर मैदानी इलाकों पर है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी हीटवेव चलने वाली है. आईएमडी के मुताबिक, ओडिशा, जम्मू, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हीटवेव का अलर्ट जारी हुआ है.
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी मध्य प्रदेश में रात को भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. इन राज्यों में रात का मौसम गर्म रहने की संभावना है. अभी इस तरह की घटना कई दिनों तक देखने को मिलेगी.
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में मानसून का इंतजार अभी लंबा होने वाला है. 20 से लेकर 25 जून के बीच उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मानसून की एंट्री होगी. 25-30 जून के बीच मानसून दिल्ली में दस्तक दे सकता है. 30 जून से लेकर 8 जुलाई तक मानसून पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में दाखिल हो सकता है.
मानसून का असर सबसे ज्यादा उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में देखने को मिल रहा है. मेघालय में बहुत ज्यादा भारी बारिश होने वाली है. पश्चिम बंगाल के हिमालयी हिस्से, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम जैसे पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी बारिश का अलर्ट है.
आईएमडी के मुताबिक, मराठवाड़ा और तेलंगाना में भारी बारिश देखने को मिलेगी. पश्चिमी मधअय प्रदेश के कुछ हिस्सों में तूफान, बिजली चमकने और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, आंतरिक कर्नाटक में बिजली चमकने के साथ 40-50 किमी प्रतिघंटा से हवाएं चलने वाली हैं.