Weather Updates: अभी कोहरे के साथ और बढ़ेगी सर्दी! 4 दिनों तक सितम ढाने वाली है ठंड, मौसम विभाग ने कहा- बचकर रहें
मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में घना कोहरा और हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ने वाली है. अगले चार दिनों के लिए कोल्ड डे की संभावना जताई गई है. लोगों से कहा गया है कि वे खुद को जितना ज्यादा हो सके उतना ठंड से बचाने की कोशिश करें.
उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में अगले दो दिनों तक घने से बहुत ज्यादा घने कोहरे की संभावना जताई गई है. घने कोहरे की वजह से यातायात सेवाएं प्रभावित होने वाली हैं. विजिबिलिटी कम होने की वजह से पहले से ही ट्रेनें लेट चल रही हैं.
उत्तराखंड, राजस्थान और बिहार में घने कोहरे की वजह से रात के समय विजिबिलिटी 50 मीटर तक जा सकती है. दिन के समय इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है. लोगों को भीषण सर्दी का भी सामना करना पड़ सकता है. कुछ हिस्सों में तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है.
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भी घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर तक कम हो सकती है. शुक्रवार (19 जनवरी) से लेकर सोमवार (22 जनवरी) तक घने कोहरे का असर दिखने वाला है. तापमान की बात करें, तो यहां पर भी न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक जाने की संभावना है.
हरियाणा और चंडीगढ़ में पूरे जनवरी कोहरे का असर दिखने वाला है. मौसम विभाग ने बताया है कि घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रहने वाली है, जबकि न्यूनतम तापमान के भी 9 से 10 डिग्री तक रहने की संभावना है. दोनों ही जगहों पर कोल्ड डे का भी अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर भारत के अन्य राज्यों की पंजाब भी घने कोहरे की चपेट में है और शुक्रवार को भी यहां लोगों को धुंध से राहत नहीं मिलने वाली है. विजिबिलिटी के 50 मीटर तक पहुंचने के अलावा लोगों को कोल्ड डे भी अलर्ट किया गया है.
राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में कोल्ड डे से लेकर भीषण कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है. राजस्थान में कोहरे का असर तो नहीं देखने को मिल रहा है, लेकिन कुछ इलाकों में तापमान 5 डिग्री से नीचे भी रिकॉर्ड किया गया है.