Weather Update Today: आंधी-बारिश बदलेगी दिल्ली-NCR का मौसम! इन राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट, कहीं पड़ेंगे ओले, जानें क्या कह रहा मौसम विभाग
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज यानी सोमवार (19 फरवरी) को आंशिक रूप से बादल और धुंध छाए रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश होने, मंगलवार और बुधवार को बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई गई है.
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर 19 और 20 फरवरी के दौरान ओलावृष्टि की भविष्यवाणी है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19-21 फरवरी के दौरान आंधी, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा राजस्थान में 19 और 20 फरवरी के दौरान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20-22 फरवरी के दौरान छिटपुट आंधी, बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने के आसार हैं.
आईएमडी का कहना है कि जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर 20 फरवरी के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं 19 और 20 फरवरी को उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.