बारिश से लौटी ठंड! दिल्ली-यूपी समेत उत्तर भारत में बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर बर्फबारी, जानें मौसम का ताजा अपडेट
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में बारिश, बिजली और ओले गिर सकते हैं.
मौसम संबंधित जानकारी देने वाली स्काईमेट के मुताबिक, सोमवार (27 फरवरी) को हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होने की संभावना व्यक्त की गई है.
सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय में 1 से 4 मार्च के बीच कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी लेकिन 2 और 3 मार्च को तेज बारिश और बर्फबारी होगी.
इसके अलावा, आज मंगलवार को छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार में बिजली की गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
मैदानी इलाकों में भले ही सर्दी के सितम से निजात मिल गई हो लेकिन बारिश से फिर एक बार सर्दी बढ़ सकती है.
दिल्ली एनसीआर की अगर बात की जाए तो आज यहां भी बादल छाए रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी को सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
हालांकि दिल्ली में लोगों को सर्दी से राहत है, जो अब अपने आखिरी पड़ाव पर है लेकिन बारिश की वजह से हल्की सर्दी बढ़ सकती है.