Weather Update Today: घने कोहरे की आगोश में दिल्ली-NCR, जीरो विजिबिलिटी, जानें उत्तर भारत में कहां-कितना गिरा पारा
राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्य इस वक्त कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं. घने कोहरे के चलते दृश्यता कम हो गई है, जिसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में अगले 2 से 3 दिनों घने से अति घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में 27-29 दिसंबर की सुबह के शुरुआती घंटों में घने कोहरे के रहने की संभावना है. दिल्ली में मंगलवार को सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही और तापमान गिरकर सात डिग्री सेल्सियस रह गया.
दिल्ली के एक्यूआई की बात करें तो यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 और 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 और 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 और 400 के बीच ‘‘बेहद खराब’’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘‘गंभीर’’ श्रेणी में माना जाता है.
मौसम विभाग का कहना है कि 30 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में 26 और 27 दिसंबर के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.
आईएमडी के अनुसार, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों और बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात तथा पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में तापामान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस ऊपर है.