उत्तर भारत में अभी जारी रहेगी शीत लहर, कोहरे को लेकर अलर्ट जारी, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड के चपेट में है. मौसम विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में अगले 2 दिनों के दौरान शीत लहर रहने का अनुमान है. इसके बाद इन जगहों पर धीरे-धीरे ठंड में कम हो जाएगी. उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों के दौरान घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 5 जनवरी (शुक्रवार) की रात और अगले दिन सुबह घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रहने का अनुमान है.
आईएमडी के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 5 जनवरी 2024 को और राज्य अलग-अलग हिस्सों में 6 जनवरी 2024 की रात और अगले दिन सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा रहेगा. इस दौरान यहां भी विजिबिलिटी 50 मीटर से कम रहेगी.
मौसम विभाग देश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना भी जताई है. केरल में 5 जनवरी को और तमिलनाडु में 7 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर 8 जनवरी और 9 जनवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड में न्यूनतम तापमान 3°C से 6°C तक नोट किए गए. 6 जनवरी की सुबह बिहार, ओडिशा और त्रिपुर में कुछ घंटों के लिए घना कोहरा रहेगा. यहां 50-200 मीटर तक की विजिबिलिटी होगी.