विदेशी बंदूक, सोना, पांच करोड़ कैश और कारतूस... पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के यहां जब्त किए सामानों की तस्वीरें
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इंडियन नेशनल लोकदल (INL) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के यहां छापेमारी के दौरान विदेशी हथियार और पांच करोड़ रुपये नकद बरामद किए.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने हरियाणा के यमुनानगर जिले में कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गुरुवार (4 जनवरी) को पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और सोनीपत से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार के खिलाफ छापेमारी शुरू की थी.
दिलबाग सिंह यमुनानगर से इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक रह चुके हैं. सूत्रों ने बताया कि पूर्व विधायक और उनके सहयोगियों से जुड़े परिसरों से लगभग पांच करोड़ रुपये नकद, कथित अवैध विदेश निर्मित हथियार, लगभग 300 कारतूस, 100 से अधिक शराब की बोतलें बरामद कीं.
इसके अलावा चार-पांच किलोग्राम सोना, भारत और विदेशों में संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद किए. अधिकारी ने बताया कि कुछ स्थानों पर अभी भी तलाशी जारी है. धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों नेताओं और संबंधित इकाइयों के लगभग 20 परिसरों पर छापेमारी की गई.
धन शोधन का यह मामला हरियाणा पुलिस की ओर से पिछले दिनों यमुनानगर और आसपास के जिलों में हुए कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गईं कई प्राथमिकियों से सामने आया था. ये प्राथमिकियां पट्टा समाप्ति और राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के बाद भी हुए पत्थर, बजरी और रेत के कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गई थीं.
केंद्रीय एजेंसी राजस्व और टैक्स कलेक्शन को आसान बनाने और खनन क्षेत्रों में कर चोरी को रोकने के लिए 2020 में हरियाणा सरकार की ओर से लाई गई ऑनलाइन योजना में कथित धोखाधड़ी की भी जांच कर रही है. ईडी के सूत्रों ने दावा किया है कि ये गतिविधियां कथित तौर पर दो राजनेताओं से जुड़े एक सिंडिकेट चला रहा था.