अगले 4 दिनों तक यूपी से लेकर बिहार समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
इसके अलावा, मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 जुलाई और 28 से 30 जुलाई, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 से 29 जुलाई, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार में 26 से 30 जुलाई, विदर्भ, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 26 से 28 जुलाई और 1 अगस्त को, 29 से 31 जुलाई तक झारखंड में और ओडिशा में 31 जुलाई को भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है.
वहीं, उत्तर भारत की बात करें, तो हिमाचल प्रदेश में 27 से 30 जुलाई, उत्तराखंड में 26 जुलाई से 1 अगस्त, हरियाणा और चंडीगढ़ में 28 और 29 जुलाई, जम्मू-कश्मीर में 28 से 30 जुलाई, पश्चिमी राजस्थान में 26 जुलाई, पूर्वी राजस्थान में 26 से 30 जुलाई, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 जुलाई और राजस्थान में 26 से 31 जुलाई के बीच मुसलाधार बारिश होने की संभावना है.
भारत के दक्षिणी भाग की बात करें, तो मौसम विभाग ने तमिलनाडु में 27 जुलाई, केरल और माहे में 27 से 30 जुलाई, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में 26 और 27 जुलाई, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 26 से 29 जुलाई, तटीय कर्नाटक में 26 जुलाई से 1 अगस्त, आंध्र प्रदेश और यनम में 26 जुलाई को भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है.
शुक्रवार (25 जुलाई, 2025) की रात केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. इस कारण राज्य के कई नदियों और बांधों का जलस्तर काफी बढ़ गया और बाढ़ जैसी स्थिति हो गई. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने केरल के सात जिलों- अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशुर, कोझिकोड, मलप्पुरम के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया.
वहीं, वायनाड और पलक्कड़ जिले में भारी बारिश के कारण नदियों और बांधों का जलस्तर इतना बढ़ गया कि वायनाड के बाणासुर सागर और पलक्कड़ जिले में स्थित अलियार बांध के फाटक खोल दिए गए हैं. ऐसे में इन सभी इलाकों में रहने वाले स्थानीय निवासियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.