होली पर आसमान से बरसेगी आग! मुंबई-दिल्ली-राजस्थान में तेजी से बढ़ रहा पारा, जानें यूपी-बिहार के मौसम का हाल
आईएमडी के अनुसार 11 मार्च को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मार्च 2025 तक दिल्ली में हल्की धुंध रहने की चेतावनी जारी की गई है. 9 मार्च को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
पूर्वोत्तर के राज्य, असम, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में 7 और 8 मार्च 2025 को गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है.
गुजरात में 9 से 11 मार्च के दौरान, केरल में 7 से 9 मार्च के दौरान और आंध्र प्रदेश में 8 मार्च को तापमान में बढ़ोतरी होगी. वहीं मध्य महाराष्ट्र (मुंबई) में 11 मार्च को हीटवेव की संभावना है.
आईएमडी के अनुसार उत्तराखंड, जम्मू और हिमाचल प्रदेश में 9 से 13 मार्च के दौरान भारी बारिश/बर्फबारी की संभावना है. बिहार में 8 मार्च को ठंडी हवाओं के साथ-साथ बारिश की संभावना है.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. 9 से 11 मार्च के दौरान यूपी के कई हिस्सों में आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. उसके बाद राज्य का मौसम साफ रहेगा.
राजस्थान में ठंडी हवाओं का असर कम हो रहा है, जिससे तापमान बढ़ रहा है. मार्च के अंत तक यहां अधितम तापमान 35-38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 10 मार्च तक राज्य में तेज धूप और बढ़ती गर्मी महसूस की जाएगी.