पहाड़ों पर गिरी बर्फ, मौसम सर्द, दिल्ली-यूपी, बिहार समेत इन राज्यों में कड़ाके की ठंड का काउंटडाउन!
पहाड़ों से लेकर दिल्ली NCR तक मौसम ने करवट ले ली है. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर अब दिल्ली NCR सहित पूरे उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है.
अगर राजधानी दिल्ली के मौसम के की बात करें तो यहां पर तापमान गिर रहा है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे. राजधानी का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के न्यूनतम तापमान में आने वाले समय में और ज्यादा गिरावट हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. यहां ज्यादा गर्मी नहीं हो रही है. 17 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश में बारिश में कोई भी संभावना नहीं है. 20 तारीख के बाद से यूपी में मौसम करवट बदलेगा और ठंड दस्तक देगी
बिहार में दीपावली और छठ महापर्व के आसपास अच्छी ठंड पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी दरभंगा और उसके आसपास के रास्ते हुई है. ऐसे में यहां पर दो दिन बारिश हो सकती है.
पहाड़ों पर सीजन की पहली बर्फबारी हो गई है. ठंडी हवाओं की वजह से कई राज्यों का मौसम बदल रहा है. 19 अक्टूबर को शिमला के पर्वतीय इलाके में बारिश हो सकती है. लाहौल स्पीति और किनौर में पीने का पानी भी जमने लगा है
मौसम विभाग ने मुंबई समेत पुणे, ठाणे, नासिक, रत्नागिरी, सातारा, कोल्हापुर, सिंधुदुर्ग, रायगढ़, अहमदनगर, पालघर, धुले, नंदूबार, औरंगाबाद, जालना, अमरावती, वर्धा, नागपुर, आदि जिलों में वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. नासिक और धुले में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. यहां एसपीएसआर नेल्लोर, प्रकाशम और बापटला में भारी बारिश हो सकती है.
तमिलनाडु में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यहां थेनी, मदुरै, विरुधुनगर, तिरुवरुर और तंजावुर बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है