Uttarakhand Tunnel Collapse: सुरक्षित, स्वस्थ, चेहरे पर उम्मीद...सुरंग में फंसे मजदूरों की पहली तस्वीरें आई सामने, देखें
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढह गया था. इसकी वजह से ही उसके भीतर काम कर रहे मजदूर वहीं फंस गए. मजदूरों को निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
सुरंग के बाहर भारी मशीनों को देखा जा सकता है. इनमें से ज्यादातर मशीने सुरंग में छेद करने के लिए लाई गई हैं, ताकि मजदूरों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके. इस बीच सुरंग में फंसे हुए मजदूरों की पहली तस्वीर सामने आई है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजदूरों की वीडियो और तस्वीरों को शेयर किया है. इस तस्वीर में मजूदरों के एक समूह को देखा जा सकता है. इनमें से ज्यादातर को आप कंस्ट्रक्शन टोपियों के साथ देख सकते हैं.
मजदूरों तक पहुंचने के लिए एक छेद कर उसमें पाइप लगाया गया है. इस पाइप के जरिए ही मजदूरों तक कैमरा भेजा गया, जिसमें उनकी हर गतिविधि को रिकॉर्ड किया गया. पाइप के सहारे ही मजदूरों को खाना भी भेजा जा रहा है.
सीएम धामी ने कहा कि उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे मजदूरों की पहली बार तस्वीर प्राप्त हुई है. सभी मजदूर भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम उन्हें शीघ्र सकुशल बाहर निकालने हेतु पूरी ताकत के साथ प्रयासरत हैं.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सभी मजदूर स्वस्थ और सुरक्षित नजर आ रहे हैं. साथ ही उनके चेहरे पर इस बात की उम्मीद भी नजर आ रही है कि उन्हें बचा लिया जाएगा. सरकार इन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास भी कर रही है.
सिलक्यारा सुरंग में 12 नवंबर से ही मजदूर फंसे हुए हैं. इनमें से ज्यादातर मजदूर स्थानीय बताए गए हैं. सीएम ने बताया है कि एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरे के माध्यम से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम पूछा गया है.