'अल्लाह की अदालत से कोई नहीं बच पाएगा', संभल हिंसा पर अखिलेश, मायावती, ओवैसी और गिरिराज सिंह ने क्या कहा?
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, संभल में जानबूझकर बीजेपी ने सर्वे की टीम भेजी ताकि माहौल खराब हो सके और चुनाव पर चर्चा न हो सके. यह घटना बीजेपी और प्रशासन की साजिश है.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, संभल में पुलिस की फायरिंग में तीन नौजवानों की मौत हुई है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. इस हादसे की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, संभल में सर्वे के दौरान जो हुआ है, उसके लिए शासन और प्रशासन जिम्मेदार है. प्रशासन को दोनों पक्षों से बातचीत करनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, संभल में एक समुदाय की ओर से हमला सरकारी तंत्र पर नहीं, बल्कि भारत के लोकतंत्र और कानून पर है, जिस पर उन्हें भरोसा नहीं है. अब देश बर्दाश्त नहीं करेगा जिस ढंग से ये हमला किया गया.
संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क ने एक्स पर लिखा, मैं संभल की आवाम से शांति की अपील करता हूं. जो भी जानमाल का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती. अल्लाह की अदालत से कोई नहीं बच पाएगा. मैं कल रात ही बंगलौर में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कि मीटिंग में आया था. जैसे ही हालात की खबर मिली वापस आ रहा हूं. कल को पार्लियामेंट में पुलिस ने जो बर्बरता की है उसके खिलाफ आवाज़ उठाऊंगा और जल्द ही अपने लोगों के बीच में आऊंगा.”