'सूट-बूट सिला लिए हो', मंत्री बनने से पहले अपने विधायक से फोन पर क्या बोले जयंत चौधरी
एक चैनल से बातचीत में अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें जयंत चौधरी का फोन आया था. फोन पर जयंत चौधरी ने पूछा, कहां हो. इस पर अनिल कुमार ने कहा, मैं क्षेत्र में हूं. जयंत ने पूछा- सूट-बूट सिलवाए हो.
इस पर अनिल कुमार ने कहा- मैं तो कुर्ता पहनता हूं. जयंत चौधरी ने कहा, ठीक है... लखनऊ की तरफ कूच करो. इसके बाद मैं समझ गया कि मुझे मंत्रिमंडल में शामिल होना है. इसके बाद मैंने उन्हें धन्यवाद कहा.
पुरकाजी से विधायक अनिल कुमार ने बताया कि ये सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि दलित समाज के लिए, मेरे लोगों के लिए, समाज-रिश्तेदारों के लिए बहुत बड़ा पल है, खुशी का पल है. जिन कार्यकर्ताओं ने मुझे यहां तक पहुंचाया, उनकी सेवा प्राथमिकता पर रहेगी. अनिल कुमार ने कहा कि मेरे मंत्री बनने से हमारे सभी 9 विधायक खुश हैं.
NDA में 2 सीटों के सवाल पर कहा, ये बात 2 और 8 सीटों की नहीं है. ये नेतृत्व का फैसला है. हमारा दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मजबूत धुर है. हम बीजेपी से जुड़े हैं, इससे बीजेपी और रालोद दोनों को मजबूती मिलेगी. कार्यकर्ताओं को भी मजबूती मिलेगी.
अनिल कुमार के अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर, बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान और सुनील कुमार शर्मा को भी मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई.
उधर, ओम प्रकाश राजभर ने बताया कि उन्हें चार पांच दिन पहले फोन आया था कि 5 मार्च को लखनऊ में रहना. राजभर ने बताया कि उन्हें ये नहीं बताया गया था कि क्या होना है. हालांकि, राजभर ने अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था.