राहुल गांधी ने हिंदू धर्म पर जो कहा उसपर उद्धव ठाकरे का बयान वायरल, क्या कहा पढ़िए
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संसद में दिए बयान के बाद घमासान मचा हुआ है. एक ओर नेताओं ने राहुल गांधी पर प्रहार जारी रखा है तो वहीं दूसरी ओर उद्धव ठाकरे ने उनका बचाव करते हुए सवाल किया कि मुझे बताएं कि राहुल गांधी ने क्या गलत कहा? उन्होंने हिंदू धर्म का अपमान कहां किया?
ठाकरे ने कहा कि राहुल गांधी को संसद में भगवान शिव की तस्वीर प्रदर्शित करने से रोका गया. जिससे भाजपा के कथानक के तहत हिंदुत्व की परिभाषा को चुनौती मिली. ठाकरे ने कहा, क्या ये सही है? उन्होने कहा कि पीएम मोदी चुनावी रैलियों में जय श्री राम का नारा लगा सकते हैं. जब ऐसा कोई संसद में करे तो उसे अस्वीकारा जाता है.
मुझे नहीं लगता कि राहुल गांधी ने कल संसद में हिंदुत्व का अपमान किया. राहुल गांधी की बात दोहराई और कहा कि भाजपा हिंदुत्व के बराबर नहीं है. ठाकरे बोले, हम भी हिंदू हैं और हममें से कोई भी हिंदुत्व का अपमान नहीं करेगा और हिंदुत्व का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा और राहुल गांधी भी इसमें शामिल हैं
ठाकरे ने कहा कि भाजपा का हिंदू धर्म पर एकाधिकार नहीं है. उन्होंने कहा, हमारा हिंदुत्व पवित्र है. इस विचार को पुष्ट करते हुए कि सच्चा हिंदुत्व राजनीतिक संबद्धताओं से परे है और इसे भाजपा की व्याख्याओं तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए