'2 घंटे की स्पीच में नरेंद्र मोदी को 1 आदमी ने 12 बार पिला दिया पानी', कांग्रेस नेता का तंज, 6 MPs को भी लपेटा; हुईं ट्रोल
सदन की तस्वीर शेयर करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाषण ऐसा दो कि अपने ही सिर पकड़ लें (तीन सदस्य), आंखें मलने लगें (एक), जम्हाई लेने लगें (एक) और सो ही जाएं (एक).
कांग्रेस नेत्री बोलीं कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में पानी पी रहे थे तब संसद टीवी ने कैमरे का फोकस स्पीकर पर कर दिया.
'एक्स' पर सुप्रिया श्रीनेत ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें पीएम संसद के निचले सदन में 12 बार पानी पीते हुए दिखे.
इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता ने एक अन्य पोस्ट में पीएम की लंबी स्पीच के बहाने सत्ता पक्ष के छह सांसदों को बुरी तरह लपेटा.
सीडब्ल्यूसी सदस्य के सियासी हमलों के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हीं को ट्रोल करते दिखे. वे उन्हें 'बालक की मौसी' बताने लगे.
दरअसल, लोकसभा में दो जुलाई को पीएम ने राहुल गांधी पर हमला बोला और तंज में उनके लिए बालक बुद्धि शब्द इस्तेमाल किया.
सोशल मीडिया यूजर्स ने सुप्रिया श्रीनेत को इसी संदर्भ में बालक यानी कि राहुल गांधी की मौसी बताते हुए ट्रोल करने की कोशिश की.