Mimi Chakraborty iPhone: TMC MP मिमी चक्रवर्ती के आईफोन से गायब हो गए सारे फोटोज और वीडियो, जानिए क्या बोलीं
पश्चिम बंगाल के जाधवपुर से तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद मिमी चक्रवर्ती को अजीब परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल उनके आईफोन से अपने आप सभी तस्वीरें और वीडियोज डिलीट हो गए. मिमी ने एप्पल कंपनी से अपनी शिकायत दर्ज कराई है.
मिमी चक्रवर्ती ने एप्पल कंपनी को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि उनके फोन गैलरी से अपने आप 7,000 फोटोज और 500 वीडियोज गायब हो गए.
मिमी ने लिखा है कि उन्होंने लाख कोशिश की अपना डाटा वापस पाने की लेकिन सफलता नहीं मिली.
टीएमसी सांसद ने एप्पल को लिखा है कि उन्हें समझ नहीं रहा है कि वह रोएं या फिर चीख-चीख कर रोएं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिमी चक्रवर्ती ने सितंबर महीने में आई फोन 13 खरीदा था.
मिमी चक्रवर्ती के ट्वीट्स पर तमाम कमेंट्स आ रहे हैं. लोग उन्हें कई तरह के सुझाव दे रहे हैं. वहीं कुछ लोग उनपर तंज निशाना साधते हुए ये भी लिख रहे हैं कि एक जनप्रतिनिधि का ऐसी बातों पर परेशान होना शोभा नहीं देता.
बता दें कि लोकसभा सांसद होने के साथ ही मिमी चक्रवर्ती बंगाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री भी हैं.