In Pics: वायुसेना दिवस के मौके पर IAF ने किया अपना शक्ति प्रदर्शन, देखिए शानदार तस्वीरें
आरकेएस भदौरिया ने आज बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादी हमलों से निपटने के सरकार के तरीके में बहुत बड़ा बदलाव आया है
इस कार्यक्रम में वायुसेना के नए एयरचीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने भी पहली बार वायुसेनाध्यक्ष के तौर पर परेड की सलामी ली.
आईएएफ के जांबाज करतब दिखा रहे हैं और दुनिया को भारत की शक्ति का एहसास दिला रहे हैं.
स्टेटिक डिस्प्ले में अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर, आकाश मिसाइल सिस्टम, टोही विमान अवैक्स और स्वदेशी रडार सिस्टम, रोहिणी भी हिंडन एयरबेस पर दिखाई दिए.
कुल 56 एयरक्राफ्ट ने इस बार हिंडन एयरबेस में हिस्सा लिया. इसमें राफेल, सुखोई, मिग 29, मिराज 2000, जगुआर और तेजस शामिल हुए.
भारतीय वायुसेना दिवस का समारोह उत्तर प्रदेश के हिंडन एयरबेस पर सेलिब्रेट किया गया.
भारतीय वायुसेना की 1932 में स्थापना हुई थी और भारतीय वायु सेना की स्थापना के उपलक्ष्य में हर साल एयरफोर्स डे मनाया जाता है.
आज भारतीय वायुसेना दिवस है. इस मौके पर भारतीय वायुसेना अपना 88वां स्थापना दिवस को सेलिब्रेट कर रही है और अपनी वायु शक्ति का देश और दुनिया के सामने प्रदर्शन कर रही है.