Shimla पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लड़की ने गिफ्ट की मां की तस्वीर, पीएम ने दिया आशीर्वाद, देखें तस्वीर
पीएम नरेंद्र मोदी आज शिमला में थे जहां उन्हें मोदी सरकार के केंद्र में 8 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी एक दिल छू देने वाली तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि शिमला में हो रहे कार्यक्रामों में हिस्सा लेने के दौरान वह एक लड़की को आशीर्वाद दे रहे हैं. दरअसल पीएम जब कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे तो एक लड़की हाथ में उनकी मां की पेंटिंग लेकर खड़ी थी. उसने पीएम को उनकी मां हीराबेन की एक पेंटिंग गिफ्ट कर दी.
पीएम ने पहले तो खुद बच्ची के पास जाकर उससे वह तस्वीर ली और पूछा कि इसे बनाने में कितना समय लगा है. इसके बाद अपने चेहरे पर मुस्कान लिए उन्होंने उस बच्ची के सिर पर हाथ फेरते हुए उसे आशीर्वाद दे डाला.
अब सोशल मीडिया पर पीएम ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही. लोग पीएम के सादगी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
पीएम ने आज शिमला में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान भी उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले की सरकार ने भ्रष्टाचार को प्रशासन का जरूरी हिस्सा मान लिया था. उन्होंने दावा किया कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के मौके पर यहां रिज़ मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की सूची में से नौ करोड़ फर्जी नाम हटाए हैं.