तेलंगाना के पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव समेत कई नेता कांग्रेस में हुए शामिल, देखें तस्वीरें
पीटीआई- भाषा | 04 Aug 2023 01:05 AM (IST)
1
ये नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए.
2
इस साल के अंत में तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का शामिल होना कांग्रेस के लिए उत्साह बढ़ाने वाला है.
3
खरगे ने नेताओं के साथ तस्वीरों को साझा करते हुए ट्वीट किया.
4
खरगे ने लिखा कि हम कांग्रेस पार्टी में तेलंगाना के कई प्रमुख नेताओं का स्वागत करते हैं. तेलंगाना में राजनीतिक माहौल हमारे पक्ष में है और राज्य के लोग समग्र प्रगति और समृद्धि के लिए कांग्रेस सरकार चाहते हैं.
5
खरगे ने कहा, ''पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव, पूर्व विधायक गुरुनाथ रेड्डी, केआर नागराजू और अन्य जमीनी स्तर के नेताओं का कांग्रेस पार्टी में प्रवेश राज्य में सच्चा सामाजिक कल्याण प्रदान करने के हमारे प्रयास को और मजबूत करेगा.''