Cyrus Mistry Last Rites: साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार किया गया, रतन टाटा की सौतेली मां ने की शिरकत
साइरस मिस्त्री का पार्थिव शरीर सफेद फूलों से सजे वाहन में जेजे अस्पताल से लाया गया था और मंगलवार सुबह से वर्ली शवदाह गृह में रखा गया था ताकि उनके मित्र और रिश्तेदार उनको श्रद्धांजलि दे सकें.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की नेता सुप्रिया सुले भी शवदाह गृह में मौजूद थीं.
उद्योगपति अनिल अंबानी भी साइरस मिस्त्री के अंतिम दर्शन के लिए शवदाह गृह पहुंचे.
मध्य मुंबई के वर्ली शवदाह गृह में हुए अंतिम संस्कार में पारसी समुदाय के सदस्य, कुछ कारोबारी नेता और राजनीतिक नेता शामिल हुए.
दोपहर से ठीक पहले एक इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार किया गया. इसमें शामिल होने वालों के अनुसार अंतिम संस्कार से पहले एक पूर्व तय समय पर परिवार के पुजारी ने पारसी परंपरा के अनुसार पूजा की.
साइरस मिस्त्री की Mercedes Benz GLC 220 D 4Matic कार रविवार को एक डिवाइडर से टकराने के कारण हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें साइरस का निधन हो गया था. यह एक्सीडेंट मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर हुआ था.