Aditya L1 Mission Sun Photos: नहीं देखी होगी सूर्य की ऐसी तस्वीरें, आदित्य एल-1 ने कैद किया नजारा
भारत का सूर्य मिशन आदित्य एल-1 में लगे पेलोड सूट (SUIT) ने सूर्य की कई तस्वीरें कैद की हैं. इसरो ने फोटो शेयर की है. इसरो ने कहा, आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान पर लगे सौर पराबैंगनी इमेजिंग टेलीस्कोप (एसयूआईटी) उपकरण ने सूर्य के कई इमेज कैप्चर किए हैं.''
इसरो ने बताया, एसयूआईटी ने 200-400 एनएम अल्ट्रवॉयलेट वेवलेंथ्स (तरंग दैर्ध्य) में सूर्य की पहली फुल-डिस्क रिप्रजेंटेशन इमेज को सफलातपूर्वक कैप्चर किया गया है.
इसरो के अनुसार पेलोड सूट (SUIT) विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक फिल्टरों का उपयोग करके इस अल्ट्रवॉयलेट वेवलेंथ्स रेंज में सूर्य के प्रकाशमंडल और क्रोमोस्फीयर की तस्वीरों को कैप्चर करता है.
20 नवंबर, 2023 को पेलोड सूट चालू किया गया और 6 दिसंबर 2023 को पहली लाइट साइंस तस्वीरें ली गई. इसके लिए 11 अलग-अलग तरह के फिल्टर का इस्तेमाल किया गया.
इसरो के बयान में कहा गया कि इसमें सूर्य के सस्पॉट, प्लेज और शांत सूर्य की तस्वीरें आई हैं. जिसमें सूर्य 11 अलग-अलग रंगों में दिखाई दिया. L1 प्वाइंट से हमेशा सूर्य पर नजर रखी जा सकती है.
इसरो ने बताया कि आदित्य-एल1 मिशन में SUIT समेत 7 पेलोड का इस्तेमाल किया गया है. इस SUIT को तैयार करने में इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (IUCAA), पुणे के नेतृत्व में प्रयास किया गया था.