IAD C-130J Aircraft: IAF ने खतरों से खेलकर 121 भारतीयों को बचाया, नाइट-विजन गॉगल्स से लैंड कराया विमान, देखिए तस्वीरें
ABP Live | 29 Apr 2023 09:24 AM (IST)
1
भारतीय वायुसेना ने C-130J विमान को अंधेरे में उतारा.
2
भारतीय वायुसेना के बयान के अनुसार विमान एक गर्भवती महिला समेत 121 भारतीयों को लेकर आया.
3
इन तमाम लोगों को लेकर ये विमान हवाई पट्टी पर लैंडिग करने के लिए पहुंचा.
4
सूडान में खार्तूम से लगभग 40 किमी उत्तर में वाडी सैय्यदना में एक छोटी हवाई पट्टी नीची सतह पर थी.
5
जानकारी के मुताबिक हवाई पट्टी पर न नेविगेशन का इंतजाम था, न रोशनी की कोई व्यवस्था थी.
6
इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए एयर क्रू ने अंधेरे में नाइट विजन गॉगल्स का इस्तेमाल किया.
7
भारतीय वायुसेना से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक लगभग 1200 लोगों को वापस भारत लाया जा चुका है.