स्पेस एजेंसियों ने शेयर कीं चंद्रमा की 5 मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीरें, कैद हुए दिलकश नजारे
चंद्रमा हमेशा से ही दुनिया भर के स्काईवॉचर्स को आकर्षित करता रहा है. अलग-अलग स्पेस एजेंसियां और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) की मदद से हम जान पाए हैं कि यह खगोलीय पिंड (Celestial Body) स्पेस से या करीब से कैसा दिखाई देता है?
आज हम आपको इसरो, नासा और आईएसएस की ओर से शेयर गई चंद्रमा की 5 बेहद शानदार तस्वीरों के बारे में बताने जा रहे हैं. इन तस्वीरों में चंद्रमा के शानदार नजारे कैद हैं.
चंद्रयान-3 के चंद्रमा पर लैंडिंग के बाद ली गई दो तस्वीरें इसरो ने 10 अगस्त 2023 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की थीं. इनमें से एक इमेज पृथ्वी की है, जबकि दूसरी तस्वीर में चंद्रमा की सतह को दिखाया गया है.
आईएसएस पर सवार अंतरिक्ष यात्री अक्सर पृथ्वी और चंद्रमा के शानदार दृश्यों को कैद करते रहते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर में पृथ्वी से चंद्रमा को देखा जा सकता है. यह तस्वीर नासा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
नासा ने इतिहास की किताब से एक पन्ना निकाला और नेटिजन्स को दशकों पहले ली गई चंद्रमा की एक तस्वीर दिखाई. स्पेस एजेंसी ने 22 दिसंबर 1968 को अपोलो 8 स्पास्क्राफ्ट से ली गई लगभग पूरे चंद्रमा की एक इमेज पोस्ट की.
आईएसएस ने पृथ्वी के हॉरिजॉन से दक्षिण प्रशांत महासागर के 260 मील ऊपर अस्त होते चंद्रमा की शेयर की. मंत्रमुग्ध कर देने वाली यह तस्वीर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ने ली थी.
नासा ने पृथ्वी की सतह के ऊपर मौजूद चंद्रमा की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में स्पेस के शानदार दृश्यों को देखा जा सकता है. तस्वीर में चंद्रमा पृथ्वी की सतह के लगभग मध्य में है.