Smriti Iranis Daughter Reception: स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की शादी में शामिल हुए तमाम सितारे, देखें तस्वीरें
ABP Live | 18 Feb 2023 02:27 PM (IST)
1
राजस्थान में धूमधाम से हुए शादी के बाद स्मृति ईरानी ने मुंबई में रिसेप्शन रखा था. शैनेल और अर्जुन भल्ला के रिसेप्शन में शाहरुख खान समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.
2
शाहरुख खान ब्लैक कलर के ब्लेजर में मौनी रॉय और रोनित बोस के साथ स्मृति और उनके परिवार के साथ पोज देते हुए नजर आए.
3
इसके अलावा रवि किशन और स्मृति ईरानी के 'सास भी कभी बहू' थी के को-स्टार रोनित रॉय भी रिसेप्शन में शामिल हुए थे.
4
शैनेल और अर्जुन भल्ला ने 2021 में खिमसर किले में ही सगाई कर ली थी. मौनी रॉय ने भी शादी की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
5
इस रिसेप्शन में एकता कपूर भी अपने पापा जीतेंद्र के साथ पहुंचीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्मृति और उनके बेटे जोहर ईरानी के साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा जब तुम्हारी पसंदीदा बहू अब एक सैसी सास हो गई है.