Photo: सीएम एकनाथ शिंदे समेत किन 16 विधायकों की बरकरार रही सदस्यता, पढ़ें पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने फैसला सुना दिया है. राहुल नार्वेकर ने कहा कि असली शिवसेना कौन है यह बड़ा मुद्दा है.
राहुल नार्वेकर ने कहा कि चुनाव आयोग के रिकॉर्ड के मुताबिक एकनाथ शिंदे की पार्टी ही असली शिवसेना है. स्पीकर ने एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों की अयोग्यता पर सुनवाई करते हुए सभी विधायकों की सदस्यता बरकरार रखी है.
विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने उद्धव ठाकरे गुट की मांग को खारिज कर दिया.
सीएम एकनाथ शिंदे के अलावा जिन मंत्रियों की सदस्यता रद्द होने पर फैसला आया है, उनमें संदिपानराव भुमरे (रोजगार मंत्री), तानाजी सावंत (स्वास्थ्य मंत्री), अब्दुल सत्तार (अल्पसंख्यक विकास मंत्री) शामिल हैं.
महाड सीट से विधायक भरत गोगावले की अयोग्ता पर भी फैसला आया है. साल 2009 में शिवसेना ने उन्हें पहली बार इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. भरत गोगावले की सदस्यता बची रहेगी.
यामिनी जाधव 2019 में पहली बार भायखला सीट से शिवसेना के टिकट पर विधायक चुनी गई हैं. वह ठाकरे परिवार की करीबी मानी जाती थीं. अब उनकी सदस्यता बची रहेगी.
औरंगाबाद पश्चिम सीट से विधायक संजय शिरसाट की सदस्यता बची रहेगी. खानपुर से विधायक अनिलभाऊ बाबर, अंबरनाथ से विधायक डॉ. किनिकर बालाजी प्रल्हाद, मागाठाणे से विधायक प्रकाश सुर्वे, कोरेगांव से विधायक महेश शिंदे, चोपडा से विधायक लता सोनवणे, एरंडोल से विधायक चिमणराव रूपचंद पाटिल, वैजापुर से विधायक रमेश बोरनारे, मेहकर से विधायक डॉ. संजय रायमुलकर, नांदेड उत्तर से विधायक बालाजी कल्याणकर की सदस्यता भी बची रहेगी.