Aryan Khan Latest News: एक दिन की NCB कस्टडी में आर्यन खान, कल दोपहर 2.30 बजे होगी कोर्ट में पेशी
एबीपी न्यूज़ | 03 Oct 2021 09:23 PM (IST)
1
आर्यन खान को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया गया है. कल तक वो हिरासत में ही रहेंगे. इसके बाद उनकी पेशी कोर्ट में की जाएगी.
2
आज दिनभर आर्यन खान इसी खबर को लेकर छाए रहे. क्रूज रेव पार्टी के बाद उन्हें ड्रग्स केस में हिरासत में लिया गया है. दिन भर उनसे पूछताछ का दौर चला.
3
हालांकि आर्यन खान ने खुद पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. रविवार को आर्यन खान का मेडिकल भी कराया गया.
4
शनिवार को मुंबई में हुई क्रूज रेव पार्टी में छापेमारी के बाद आर्यन खान को हिरासत में लिया गया था. उनके साथ और भी कई बड़े चेहरे हैं जो हिरासत में हैं.
5
ये रेव पार्टी Cordelia नाम के क्रूज पर हुई थी. एनसीबी को जानकारी मिली थी कि यहां ड्रग्स का लेन देन हो रहा है. जिसके बाद छापेमारी की गई.