Salman Khan Visits Mannat: Aryan Khan एनसीबी की हिरासत में, देर रात दोस्त Shah Rukh Khan से मिलने पहुंचे Salman Khan, देखें तस्वीरें
ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद अभिनेता सलमान खान देर रात शाहरुख खान के घर पहुंचे हैं. गौरतलब है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित तीन आरोपियों को कोर्ट ने एक दिन की एनसीबी हिरासत में भेज दिया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और सलमान खान एक दूसरे के अच्छे दोस्त माने जाते हैं. ऐसे में मुश्किल घड़ी में सलमान अपने दोस्त से मिलने उनके घर पहुंचे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
शाहरुख खान के बंगले के बाहर सलमान खान अपनी गाड़ी में पैपराज़ी के कैमरों में कैद हुए. इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी. सलमान खुद लोगों और मीडिया को गाड़ी के सामने से हटने का इशारा करते दिखाई दिए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
गौरतलब है कि एनसीबी ने आर्यन खान को शनिवार रात सात अन्य लोगों के साथ एक क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी के दौरान हिरासत में लिया. बाद में करीब 16 घंटे की पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आर्यन खान के अलावा इस मामले में एनसीबी ने अन्य सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि एजेंसी ने आज तीन ही लोगों को कोर्ट में पेश किया, जिनमें आर्यन खान, अरबाज़ सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा शामिल हैं. अन्य लोगों को एनसीबी कल कोर्ट में पेश करेगी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
एनसीबी ने रविवार को दावा किया कि उसके पास मुंबई के तट से दूर क्रूज जहाज से जब्त मादक पदार्थ के मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित गिरफ्तार तीनों आरोपियों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच संबंध दिखाने के लिये सबूत हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)