In Pics: दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू पर सूनी नजर आई सड़कें, चप्पे-चप्पे पर दिखी पुलिस
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात दिखी. कनॉट प्लेस पर सुबह के समय सड़क सूनी नजर आई. (Photo -ANI)
पुलिसकर्मी हर वाहन को चेक करके यह पता लगाते रहे कि कहीं कोई अनावश्यक रूप से बाहर तो नहीं घूम रहा. बिना पास के बाहर घूमने वालों को वापस भी भेजा गया. (Photo -ANI)
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पुलिसकर्मी मुस्तैद दिखे. वहीं, आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग अपने काम के लिए बाहर निकले. (Photo -ANI)
कनॉट प्लेस पर पुलिसकर्मियों ने आने-जाने वाले वाहनों के दस्तावेज देखकर ही आगे जाने दिया. (Photo -ANI)
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान एनआईए पर एक कार की चेकिंग को दौरान दस्तावेज देखता पुलिसकर्मी (Photo -ANI)
वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण रविवार को लॉकडाउन लागू किया है. लॉकडाउन में लखनऊ की सड़कें एकदम खाली नजर आई. (Photo -ANI)
लखनऊ में पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए. शहर के हजरतगंज इलाके में रोड़ पर लगे पुलिस के बैरिकेड्स. (Photo -ANI)
यूपी में लॉकडाउन के दौरान मुरादाबाद में लोग जरूरी सामान लेने के लिए अपने घरों से बाहर निकले. (Photo -ANI)