जन्मदिन विशेष: पढ़िए सआदत हसन मंटो की लिखी कुछ अनोखी बातें
एबीपी न्यूज़ | 11 May 2020 06:06 PM (IST)
1
मैं हंगामापसंद नहीं हूं और लोगों के ख्यालात में हैज़ान पैदा नहीं करना चाहता.
2
ऐसा होना मुमकिन है कि आदत हसन मर जाए और मंटो ज़िंदा रहें.
3
मैं अफ़साना नहीं लिखता, अफ़साना मुझे लिखता है.
4
मैं सोसाइटी की चोली क्या उतारूंगा जो है ही नंगी
5
मेरा कलम उठाना एक बहुत बड़ी घटना थी, जिससे ‘शिष्ट’ लेखकों को भी दुख हुआ और ‘शिष्ट’ पाठकों को भी.
6
ज़िंदगी को उसकी शक्ल में पेश करना चाहिए जैसी कि वह है, ना कि वह जैसी थी या जैसी होगी और या जैसी होनी चाहिए.
7
अगर आप इन अफसानों को बर्दाश्त नहीं कर सकते तो इसका मतलब है कि जमाना नाकाबिल-ए-बर्दाश्त है.