भारत का आधुनिक रेलवे स्टेशन है रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, वर्ल्स क्लास सुविधाओं से है लेस
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भारत का आधुनिक रेलवे स्टेशन है. इसमें यात्रियों के लिए विश्व स्तीरय सुविधाएं मौजूद हैं.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का नाम गोंड साम्राज्य की बहादुर और निडर रानी कमलापति के नाम पर रखा गया है.
यात्रियों की आसान आवाजाही के लिए रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 2 सब-वे से जुड़ा है.
सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड में पुनर्विकसित स्टेशन को आधुनिक विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है, जिसमें 'दिव्यांगजनों' के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं. दिव्यांगजनों को कोई परेशानी न हो इसका खास ध्यान रखा गया है.
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की परियोजना की कुल लागत लगभग 450 करोड़ रुपये है. इस स्टेशन में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग एंट्री और एग्जिट गेट बनाए गए हैं.
स्टेशन में फूड कोर्ट, रेस्तरां, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, छात्रावास, वीआईपी लाउंज सहित अन्य कई सुविधाएं है.
प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए स्टेशन पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाई गई है. 24 घंटे निगरानी रखने के लिए स्टेशन पर लगभग 160 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.