ABP न्यूज़ में लगा ब्लड डोनेशन कैंप- Donate Blood Save Lives, स्टाफ ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा
रक्तदान महादान कहा जाता है. देशभर में अलग-अलग NGO की तरफ से समय-समय पर ब्लड डोनेशन कैंप चलाए जाते हैं. मुश्किल समय में इसी ब्लड से लोगों की जान बचाई जाती है. ऐसे में एबीपी न्यूज़ के नोएडा स्थिति ऑफिस में 27 अप्रैल को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया.
डोनेट ब्लड एंड सेव लाइव्स नाम से चलाए गए इस ब्लड डोनेशन कैंप में एबीपी न्यूज़ के स्टाफ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना ब्लड डोनेट किया. इस अभियान का नारा दिया गया- ए लिटिल गोज, ए लॉन्ग वे.
एबीपी न्यूज़ के डिजिटल विंग में काम करने वाले राजेश कुमार ने बताया कि वो अक्सर अपना ब्लड डोनेट करते रहते हैं. उनका मानना है कि ऐसा सभी को करते रहना चाहिए क्योंकि इससे न सिर्फ समाज की सेवा होती है बल्कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों का भी मानना है कि ब्लड डोनेट करने से नया खून बनता है जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है. उन्होंने बताया कि वे साल में 1 से 2 बार ब्लड किसी ब्लड डोनेशन कैंप में जरूर डोनेट करते हैं.
भगवान बुद्द चैरिटेबल ब्लड बैंक की तरफ से इस ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था. ब्लड डोनेट करने के बाद एबीपी न्यूज़ के स्टाफ ने कहा कि ऐसा समाज में सभी लोगों को करना चाहिए क्योंकि इससे न सिर्फ जरूरत पड़ने पर दूसरों की जान बचाई जा सकती है बल्कि यह समाज सेवा से जुड़ने का कामयाब प्रयास है.