Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले गुलाब जल से रामलला का स्नान, कन्नौज से आया खास इत्र, ससुराल से भेजे गए 3000 से ज्यादा तोहफे, तस्वीरें
अयोध्या में बनकर तैयार हो रहे भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है. इसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. एक तरफ पूरी दुनिया से उपहार अयोध्या पहुंच रहे हैं तो दूसरी ओर कार्यक्रम में वीवीआईपी मेहमानों का मजमा भी लगने वाला है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 100 चार्टर्ड प्लेन पहुंचने वाले हैं. अयोध्या और अहमदाबाद को जोड़ने वाली पहली ट्राई-वीकली यानी हफ्ते में तीन दिन चलने वाली फ्लाइट सर्विस की गुरुवार (11 जनवरी) से शुरुआत हो गई. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी के इस शहर को देश के अन्य शहरों से हवाई मार्ग के जरिए जोड़ा जा रहा है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में भाग लेने के लिए मेहमानों को लेकर लगभग 100 चार्टर्ड प्लेनों के 22 जनवरी को अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरने की उम्मीद है.
उन्होंने ये भी कहा कि बड़ी संख्या में विमानों की लैंडिंग से एयरपोर्ट की क्षमता के बारे में भी मालूम चल पाएगा. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बिजनेसमैन गौतम अडानी, मुकेश अंबानी, अभिनेता अमिताभ बच्चन जैसे वीवीआईपी लोग अयोध्या पहुंचने वाले हैं.
इस बीच भगवान राम के इस भव्य मंदिर के लिए दुनिया भर से उपहार आए हैं. इसमें 2100 किलो का घंटा, 108 फीट लंबी अगरबत्ती, 1100 किलो वजनी एक विशाल दीपक, सोने के खड़ाऊं, 10 फीट ऊंचा ताला और चाबी जैसे उपहार हैं.
आठ देशों का समय एक साथ बताने वाली एक घड़ी भी भगवान राम को अर्पित की जाएगी. ये घड़ी है बेहद ख़ास है. यह भी पता चला है की प्राण प्रतिष्ठा से पहले गुलाब जल से रामलाल को स्नान करवाया जाएगा. कन्नौज से खास तौर पर एक इत्र भेजा गया है जिसका सुगंध सबसे अलग है.
नेपाल के जनकपुर में मां सीता की जन्मभूमि से भगवान राम के लिए 3,000 से अधिक उपहार अयोध्या पहुंचे हैं. चांदी के खड़ाऊं, आभूषण और कपड़ों सहित तमाम उपहारों को इस सप्ताह जनकपुर धाम रामजानकी मंदिर से लगभग 30 वाहनों में अयोध्या लाया गया.
गुजरात ने दरियापुर में अखिल भारतीय दबगर समाज द्वारा तैयार किया गया एक नगारू (ढोल) भी अयोध्या भेजा गया है. मंदिर के प्रांगण में सोने की पन्नी से बना 56 इंच का यह ढोल स्थापित किया जाएगा.
गुजरात के वडोदरा में छह महीने की मेहनत से 108 फीट लंबी अगरबत्ती तैयार की गई है. इसका वजन 3610 किलोग्राम और चौड़ाई लगभग 3.5 फीट है. विशाल काफिले के साथ अगरबत्ती 18 जनवरी को लाई जाएगी.
श्रीलंका का एक प्रतिनिधिमंडल भी अशोक वाटिका से एक विशेष उपहार के साथ अयोध्या आया. इस प्रतिनिधिमंडल ने अशोक वाटिका की एक चट्टान भेंट की है.
अलीगढ़ के ताला बनाने वाले सत्य प्रकाश शर्मा ने अयोध्या में उपहार के तौर पर भेजने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा ताला-चाबी तैयार किया है. यह 10 फीट ऊंचे, 4.6 फीट चौड़े, 9.5 इंच मोटे और 400 किलोग्राम वजनी है.