Ram Mandir Pran Pratishtha: देखते रह जाएंगे रामलला की मनमोहक सूरत! तस्वीरों में देखें कैसे हुई प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार पूरा हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बतौर यजमान राम लाल की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की है. योगीराज अरुण द्वारा बनाई गई रामलला की मनोहारी मूर्ति को आभूषणों से सजाया गया है जिसमें प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस दौरान आरएसएस के चीफ मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है. इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है. जय सियाराम.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में क्रीम रंग का कुर्ता और धोती पहनी. रामलला के लिए पीएम मोदी चांदी का छत्र लेकर पहुंचे.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले बताया कि रामलला की मूर्ति अरुण योगीराज ने बनाई है. उन्होंने बताया कि दरवाजे की लकड़ी महाराष्ट्र से, ग्रेनाइट आंध्र प्रदेश से आया है. उन्होंने कहा कि उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक का सहयोग राम मंदिर में मिला है
स्वामी रामभद्राचार्य ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कहा कि मैं सनातन धर्म के मानने वाले सभी अनुयायियों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि आज कलियुग पर त्रेतायुग की छाया पड़ रही है.
पीएम मोदी करीब 11.30 बजे राम मंदिर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी का अतिथियों ने ताली बजाकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएम को रामनामी पटका पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
राम लला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार योगीराज अरुण ने कहा, मुझे लगता है कि मैं इस धरती पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं. कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं सपनों की दुनिया में हूं.
जब पीएम मोदी राम मंदिर में पहुंचे तो उनके हाथ में चांदी की छत्र थी. सुनहरे कपड़े पहने पीएम मोदी के माथे पर लाल टीका लगा था. हाथ में लाल रंग की चुनरी भी थी.
गर्भगृह में पीएम मोदी ने पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच अनुष्ठान शुरू किया. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए ‘संकल्प’ लिया. इस दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने मंदिर परिसर पर पुष्प वर्षा की.