Ram Mandir Inauguration: मेवे के लड्डू, रामदाना चिक्की, रक्षा-सूत्र...प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल मेहमानों को मिलेगा ये खास प्रसाद
अयोध्या में आज यानी सोमवार (22 जनवरी) को भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले लोगों को एक खास प्रसाद दिया जाएगा, जिसके पूरे 15 हजार पैकेट तैयार किए गए हैं.
प्रसाद के पैकेट में रोली-अक्षत, तुलसी दल, रक्षा सूत्र (कलावा), राम दीया, गुड़ रेवड़ी, रामदाना चिक्की, इलायची दाना और मेवे के लड्डू शामिल हैं. इस प्रसाद की एक विशेष पैकेजिंग की गई है.
प्रसाद को जिस डिब्बे में पैक किया गया है, उसका रंग केसरिया है. डिब्बे पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का लोगो बना हुआ है. इसके अलावा डिब्बे पर हनुमानगढ़ी के लोगों के साथ एक चौपाई भी लिखी हुई है.
राम मंदिर के अतिथियों के लिए ये प्रसाद लखनऊ के छप्पन भोग ने अपनी तरफ से समर्पित किया है. रोली-अक्षत को अलग से काफी शानदार तरीके से पैक किया गया है.
प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले लोगों के लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं, जिनका अतिथियों को ख्याल रखना होगा. एंट्री के वक्त इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को अंदर ले जाना पूरे तरीके से मना है.