Photo: प्रभु राम के स्वागत को तैयार है अयोध्या... सामने आई लेटेस्ट तस्वीरें, जानें क्या हैं तैयारियां?
अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक्स पर अयोध्या में रामलला मंदिर के निर्माण कार्य की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की.
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. 22 जनवरी 2024 को होने वाले इस कार्यक्रम में देश भर से कई हस्तियों पहुंचेंगी, जिसके लिए अयोध्या में पार्किंग से लेकर कई तरह के इंतजाम किए गए हैं.
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत करने वाले वैदिक अनुष्ठान, मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 को जनवरी को शुरू हो जाएंगे. पिछले हफ्ते मंदिर ट्रस्ट ने 22 जनवरी 2024 को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी थी.
इसके लिए सभी परंपराओं के प्रतिष्ठित संतों और राष्ट्र के सम्मान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले व्यक्तियों को राम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण मिला है. यहां छह ट्यूबवेल, रसोई घर और दस बिस्तरों वाले अस्पताल जैसी आवश्यक सुविधाओं वाले टेंट सीटी की स्थापना की गई.
प्राण प्रतिष्ठा के दिन देश के अलग-अलग हिस्सों के लगभग 150 डॉक्टर्स ने इस अस्पताल में बारी-बारी से अपनी सेवाएं देने का संकल्प लिया है. वहीं पूरे शहर में सामुदायिक रसोई स्थापित की जाएंगी.