PHOTOS: फेसबुक पर दोस्ती, पाकिस्तान में मुलाकात... अब अंजू ने दो बच्चों और पति को छोड़ नसरुल्लाह से रचाई शादी
अब अंजू और नसरुल्ला की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अंजू और नसरुल्ला को हाथ पकड़कर अपने प्यार का इजहार करते हुए देखा जा सकता है.
मलकंद डिवीजन के उप महानिरीक्षक नासिर महमूद सत्ती ने अंजू (35) और नसरुल्लाह (29) के निकाह की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला ने इस्लाम अपनाने के बाद फातिमा नाम ले लिया है.
शादी के बाद अंजू का भी पहला बयान सामने आया था. इसमें उन्होंने कहा कि वह बेहद खुश हैं और नसरुल्लाह से शादी करके उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है.
शादी के दौरान कोर्ट में नसरुल्ला के परिवार के सदस्य, पुलिसकर्मी और वकील मौजूद थे. सुरक्षा कारणों से महिला को पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट से उसके नए ससुराल तक पहुंचाया गया.
एक दिन पहले यानी 24 जुलाई को ही अंजू ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि उनकी नसरुल्लाह से शादी करने की कोई योजना नहीं है. वह 20 अगस्त को वीजा समाप्त होने पर भारत लौट आएंगी.
यहां तक कि नसरुल्लाह ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उनके बीच किसी भी प्रेम संबंध की खबर को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि अंजू से शादी करने की कोई योजना नहीं थी.
नसरुल्ला और अंजू 2019 में फेसबुक पर दोस्त बने थे. बातें बढ़ती गईं और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. अंजू लीगल तरीके से पाकिस्तान गई हैं.