UP Bahubali Politicians Education: किसी ने की वकालत तो कोई 8वीं के बाद नहीं गया स्कूल, जानिए कितना पढ़े लिखे हैं यूपी के ये बाहुबली नेता
उत्तर प्रदेश में कई ऐसे नेता हैं जिनकी छवि बाहुबली की है. इन नेताओं के बारे में कहा जाता है कि ये जेल में रहें या फिर बाहर, अगर इन्होंने चुनाव लड़ा तो जीत लगभग तय रहती है. आइए जानते राज्य के कुछ ऐसे ही बाहुबली नेताओं के नाम और उनकी एजुकेशन.
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया प्रतापगढ़ में कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं. राजा भैया ने लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए किया और फिर वहीं से उन्होंने एलएलबी का डिग्री कोर्स भी किया.
जौनपुर से बसपा के सांसद रहे बाहुबली धनंजय सिंह पोस्ट ग्रेजुएट हैं. धनंजय सिंह ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से बीए करने के बाद वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय से एम ए किया.
पूर्वांचल के सबसे बड़े बाहुबली राजनेता के तौर पर मुख्तार अंसारी का नाम दर्ज है. मुख्तार अंसारी ने गाजीपुर के पीजी कॉलेज से बीए किया है. फिलहाल मुख्तार कई संगीन आपराधिक मामलों में जेल में बंद हैं.
वाराणसी से एमएलसी बृजेश सिंह का नाम मुख्तार अंसारी के सबसे बड़े दुश्मन और पूर्वांचल के बाहुबली के तौर पर दर्ज है. बृजेश सिंह सिर्फ इंटर पास हैं. उन्होंने वाराणसी के यू पी कॉलेज से स्कूलिंग की है.
पूर्व सांसद अतीक अहमद भी उत्तर प्रदेश के चर्चित बाहुबली राजनेता हैं. अतीक अहमद इन दिनों जेल में हैं. अतीक अहमद ने सिर्फ आठवीं तक पढ़ाई की है.