UP Politicians from Royal Family: किसी के पास 132 हथियार तो कोई रखता है पिस्टल, यूपी की राजनीति में एक्टिव हैं राजघराने की ये महिलाएं
उत्तर प्रदेश में कई नेता ऐसे हैं जो किसी ना किसी रियासत या राजपरिवार से संबंध रखते हैं. राज परिवार की कुछ महिलाएं भी यूपी का राजनीति में सक्रिय हैं. इनमें राजकुमारी रत्ना सिंह से रानी पक्षलिका सिंह तक के नाम शामिल हैं. जानिए किसके पास है कौन से हथियार:
रानी पक्षलिका सिंह आगरा में बाह सीट से बीजेपी की एमएलए हैं. उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है कि उनके पास कुल 132 हथियार हैं. रानी पक्षलिका सिंह ने एनपीबी राइफल, पिस्टल और डीबीबीएल गन समेत छुरे, तलवार और खंजर जैसे हथियार रखे हैं.
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस की सांसद रहीं राजकुमारी रत्ना सिंह ने 2019 में चुनाव आयोग को बताया था कि उनके पास .04 बोर राइफल, कार्बिना राइफल और 32 बोर की एक रिवाल्वर है.
अमीता सिंह बीजेपी में हैं. वह 2007 और 2012 में कांग्रेस के टिकट पर अमेठी शहर से विधायक रही हैं. अमेठी राजपरिवार की अमीता सिंह ने बताया था कि उनके पास एक राइफल, एक डीबीबीएल गन और एक पिस्टल है.
अमेठी शहर की मौजूदा बीजेपी विधायक गरिमा सिंह भी अमेठी राजपरिवार की बहू हैं. उन्होंने 2017 में बताया था कि उनके पास एक डबल बैरल गन है.