Rahul Gandhi Membership: राहुल गांधी पहली बार कब बने सांसद, कितनी है संपत्ति और किस मामले में हैं जमानत पर बाहर, जानिए सबकुछ
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस की सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहीं सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने पहली बार 2004 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था.
उत्तर प्रदेश के अमेठी से लड़े इस चुनाव में राहुल गांधी ने एक लाख से ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.
राहुल गांधी की गिनती कांग्रेस के ही नहीं बल्कि देश के अमीर नेताओं में होती है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी इनके पास न तो अपना घर है और न ही अपनी कोई गाड़ी. साल 2019 के एफिडेविट के मुताबिक राहुल गांधी की नेटवर्थ लगभग 15 करोड़ रुपये है और उन पर 72 लाख रुपये का लोन भी है.
गुजरात हाई कोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी के खिलाफ कम से कम 10 आपराधिक मामले लंबित हैं. जिसमें वीर सावरकर पर टिप्पणी करने का मामला भी शामिल है.
हाल ही में राहुल गांधी गोवा गए थे, जहां से उन्होंने जेक रसेल टेरियर प्रजाति के कुत्ते को लेकर आए थे. इस कुत्ते को पार्सन रसेल टेरियर या फिर पार्सन जैक रसेल टेरियर भी कहा जाता है. इसकी नस्ल 19वी सदी में इंग्लैंड में विकसित हुई थी.
23 मार्च को सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि का दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी संसद की सदस्यता भी चली गई थी, जो सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सोमवार (07 अगस्त) को बहाल कर दी गई.