दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट को लेकर चौंकाने वाला सर्वे, क्या इस बार हर्षवर्धन को वोट देगी जनता, देखें नतीजे
ये सर्वे दिल्ली की चांदनी चौक सीट से बीजेपी के सांसद हर्षवर्धन के कामकाज को लेकर किया गया. साथ ही एक सांसद के तौर पर हर्षवर्धन की संसद में उठाए गए सवाल, उपस्थिति पर भी बात हुई.
डॉ हर्षवर्धन राजनेता के साथ एक चिकित्सक भी हैं. 1993 में दिल्ली की पहली विधानसभा के सदस्य बनें. हर्षवर्धन दिल्ली विधानसभा चुनाव के इतिहास में कभी नहीं हारे हैं. इन्होंने ही पोलियों उन्मूलन योजना की शुरुआत की थी. जानें इनको लेकर जनता की क्या राय है.
सर्वे में पूछा गया कि क्या आप उम्मीदवार के नाम पर वोट देंगे? इस सवाल पर 75 प्रतिशत जनता ने डॉ हर्षवर्धन के नाम पर वोट देने की बात मानी. जबकि 10 फीसदी ने नहीं में उत्तर दिया और 15 प्रतिशत ने नहीं मालूम कहा.
लोगों से सवाल किया गया कि क्या आप अपने सांसद से संतुष्ट हैं? जिस पर 60 फीसदी लोगों ने कहा हां संतुष्ट है. जबकि 20 प्रतिशत ने नहीं और 20 फीसदी ने मालूम नहीं.. में अपना मत दिया.
मोदी फैक्टर को लेकर पुछा गया कि क्या ये आपके वोट को प्रभावित करेगा? इस पर 71 फीसदी जनता का मानना है कि हां 2024 में मोदी के नाम पर वोट देंगे. जबकि 20 फीसदी ने नहीं में अपना जवाब दिया. 9 फीसदी ने नहीं मालूम के पझ में जवाब दिया.
सर्वे में लोगों से 2024 के चुनाव में मौजूदा सांसद को वोट देने के सवाल पर लोगों का जवाब डॉ हर्षवर्धन के पक्ष में रहा. 55 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया. 10 प्रतिशत ने नहीं में तो वहीं, 35 फीसदी का कहना है कि उन्हें मालूम नहीं है.
सांसद के रूप में हर्षवर्धन के प्रदर्शन का आंकलन करें तो, संसद में उनकी उपस्थिति सबसे ज्यादा 96 फीसदी रहा है. वहीं उन्होंने सदन की कार्यवाही में 50 प्रतिशत सवाल पूछे हैं. MP फंड का उपयोग उन्होंने 71 फीसदी की है. उनको ओवरऑल 7/10 रेटिंग मिला है.