अमित शाह, राहुल गांधी, राबड़ी देवी समेत इन नेताओं ने दी शरद यादव की श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें
राहुल गांधी सुबह करीब 8.30 बजे यादव के आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी. वह पंजाब से दिल्ली पहुंचे. उनकी अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा पंजाब में जारी है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शरद यादव को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी.बाद में शाह ने शरद यादव के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले पांच दशकों में शरद जी ने जन केंद्रित मुद्दों को उठाया और अपनी अंतिम सांस तक समाजवादी विचारों को बढ़ावा दिया.’’
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचीं. यादव ने मार्च 2022 में अपने लोकतांत्रिक जनता दल का राजद में विलय कर दिया था.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व जेडीयू नेता शरद यादव के निधन पर आज दिल्ली में उनके निवास स्थान पहुँच कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की व परिवार के सदस्यों से भेंट कर गहरी सांत्वना व्यक्त की.
शरद यादव का अंतिम संस्कार शनिवार को मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में उनके पैतृक गांव आंखमऊ में किया जाएगा. यादव का पार्थिव शरीर विमान से दिल्ली से मध्यप्रदेश ले जाया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कहा शरद यादव सामाजिक न्याय के एक प्रखर आवाज़ थे. ग़रीबों, पिछड़ों और आम जनों के लिए आजीवन आवाज़ बुलंद कर उन्होंने भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई थी. उनका जाना सभी लोगों के लिए दुःखद है. ईश्वर उनके परिवार को संबल प्रदान करें.
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नई दिल्ली में शरद यादव की पार्थिव देह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिजनों से भेंट कर उनको ढांढस बंधाया. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें.