Prophet Muhammad Row: विवादित टिप्पणी को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन, हुई हिंसा, पुलिस ने भी किया लाठीचार्ज
पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और निष्कासित नेता नवीन जिंदल द्वारा की गई भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ आज पूरे देश में जगह-जगह प्रदर्शन किए गए. दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर जहां बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. तो वहीं यूपी के प्रयागराज में स्थिति बेकाबू हो गई. झारखंड के रांची में इस दौरान हिंसा भी हुई और कई वाहनों में आग लगाई गई. कोलकाता, हैदराबाद, महाराष्ट्र, बंगाल, पंजाब और बिहार में भी कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए.
पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ कथित तौर पर विवादास्पद टिप्पणी करने को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर और कई राज्यों में भी शुक्रवार को प्रदर्शन हुए. झारखंड में प्रदर्शनकारियों ने कुछ पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया, जबकि जम्मू में अधिकारियों ने कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया और कश्मीर में बंद जैसी स्थिति रही. यूपी के लखनऊ में भी जोरदार प्रदर्शन किया गया. उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पैगंबर के बारे में विवादित बयान देने वाले अपने दोनों नेताओं को निलंबित कर चुकी है.
झारखंड की राजधानी रांची के मुख्य मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के निकट प्रदर्शन कर रही भीड़ को नियंत्रित करते समय कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए. जुमे की नमाज के बाद लोग सड़कों पर उमड़ आये. पथराव व नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं और लाठीचार्ज किया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदर्शन सुबह से ही हो रहे थे और शुक्रवार की नमाज के बाद इसने जोर पकड़ लिया. विवादित टिप्पणी के खिलाफ कई दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया.
वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में, भद्रवाह और किश्तवाड़ के कुछ इलाकों में तनाव पैदा होने के बाद अधिकारियों ने कर्फ्यू लगा दिया, जबकि कश्मीर के कुछ हिस्सों में बंद जैसी स्थिति रही. अधिकारियों ने बताया कि भद्रवाह और किश्तवाड़ कस्बे और कश्मीर के श्रीनगर शहर में एहतियाती उपाय के तहत इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई. मोबाइल इंटरनेट भी कश्मीर के कुछ हिस्सों में बंद कर दिया गया. भद्रवाह कस्बे से पथराव की छिटपुट घटनाओं की खबरें हैं. कुछ लोग प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए सुरक्षाबलों पर पथराव किया. श्रीनगर में, लाल चौक, बटमालू, तेंग पूरा और अन्य स्थानों पर प्रदर्शन हुए.
वहीं पश्चिम बंगाल के हावड़ा और कोलकाता के सर्कस पार्क में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर पुलिस कर्मी मौजूद रहे. वहीं बिहार के भी कुछ इलाकों में प्रदर्शन किया गया है. इसके अलावा कश्मीर में स्थानीय लोगों ने लाल चौक इलाके में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया है. कर्नाटक के कलबुर्गी के मुस्लिम चौक पर भी प्रदर्शन किया गया है. वहीं झारखंड के रांची में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भी हुई. कई वाहनों में आग लगा दी गई और तोड़फोड़ की गई. साथ ही पथराव भी हुआ है.
उत्तर प्रदेश में भी कई स्थानों पर प्रदर्शन हुए. राज्य के सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर और लखनऊ में नारेबाजी की गई. प्रयागराज के अताला इलाके में लोगों ने शुक्रवार की नमाज के बाद नारेबाजी की और पथराव किए.
इस बीच, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में शर्मा और जिंदल व स्वामी यति नरसिंहानंद के खिलाफ शुक्रवार को एक शिकायत दायर की गई. वहीं गुजरात के वडोदरा में जुमे की नमाज के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए. इसके अलावा तेलंगाना के हैदराबाद में मक्का मस्जिद के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया. साथ ही पुलिस बल और CRPF इलाके में तैनात की गई.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के अटाला इलाके में प्रदर्शन के दौरान पथराव भी हुआ. वहीं सहारनपुर की जामा मस्जिद के बाहर भी जुमे की नमाज के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया. पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर अटाला इलाके में विरोध प्रदर्शन के बाद प्रयागराज के एडीजी का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
दिल्ली में, प्रदर्शनकारियों ने निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जुमे की नमाज के बाद यहां ऐतिहासिक जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किया. जामा मस्जिद परिसर में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए, जिनमें से कुछ ने तख्तियां ले रखी थी. प्रदर्शन करने वालों ने नूपुर शर्मा और भाजपा की दिल्ली इकाई के पूर्व मीडिया प्रमुख नवीन जिंदल के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान भारी सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. इसके बाद दिल्ली में लाल किले सहित कई जगह सुरक्षा बढ़ा दी गई.
वहीं गुजरात के वडोदरा में जुमे की नमाज के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए. सहारनपुर के देवबंद में बवाल के बाद 21 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. सहारनपुर पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी अभी भी जारी है. यूपी में प्रयागराज, सहारनपुर के अलावा मुरादाबाद, फ़िरोज़ाबाद और हाथरस में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन हुए हैं. सभी जगहों पर पुलिस की कोशिश है कि उपद्रव करने वालों को वापस उनके घरों को भेजा जाए.
इसके अलावा तेलंगाना के हैदराबाद में मक्का मस्जिद के बाहर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया. साथ ही पुलिस बल और CRPF इलाके में तैनात की गई.