Plane Crash: मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त प्राइवेट जेट ने खोया कंट्रोल, देखते ही देखते हुए दो टुकड़े, हादसे की तस्वीरें
मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक निजी चार्टर्ड विमान लैंडिंग करते वक्त रनवे से फिसल गया. प्लेन में 6 यात्री और दो क्रू मेंबर सवार थे.
तस्वीरों में दिख रहा है कि हादसे के दौरान विमान के दो टुकड़े हो गए. मौके पर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया.
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि हादसे में आठ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीएमसी ने इसकी पुष्टि की है.
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया है कि वीएसआर वेंचर्स लियरजेट 45 विमान वीटी-डीबीएल विशाखापत्तनम से आ रहा था.
विमान मुंबई हवाई अड्डे के रनवे 27 पर उतर रहा था, तभी हादसा हुआ और ये रनवे से फिसल गया.
घटना के वक्त भारी बारिश हो रही थी, जिसके चलते एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 700 मीटर ही थी.
डीजीसीए ने बताया है कि विमान हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हादसे के बाद कुछ देर के लिए रनवे को बंद कर दिया था, जिसे बाद में चालू कर दिया गया.
फिलहाल, मुंबई एयरपोर्ट पर सभी गतिविधि सामान्य है. जिस रनवे पर एयरक्राफ़्ट फिसला है उस रनवे पर भी संचालन सामान्य है.