Prayagraj Mahakumbh Stampede: बिखरा सामान, चीखते-भागते लोग, प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की डरावनी तस्वीरें
प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर करोड़ों श्रद्धालु अमृत स्नान के लिए पहुंचे थे. इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
पुलिस ने भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं को तुरंत एम्बुलेंसों के जरिए अस्पताल पहुंचाया. इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया था.
महाकुंभ में भगदड़ को लेकर बताया जा रहा है कि संगम नोज पर स्नान को लेकर इस तरह के हालात बने थे.
पुलिस की ओर से की गई बैरिकेडिंग की गई थी, लोग उसे तोड़कर और कूदकर भागने लगे.
महाकुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ मचने के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभाला और हालात काबू में किए.
बताया जा रहा है ये भगदड़ देर रात हुई थी. जब श्रद्धालु मौनी अवास्या के अमृत स्नान को लेकर संगम में डुबकी लगाने जा रहे थे.
महाकुंभ मेला में पहुंचे कई श्रद्धालुओं के परिजन लापता हो गए तो कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है.
भगदड़ मचने के बाद महाकुंभ में आए लोग अपने-अपने परिजनों से बिछड़ गए हैं. जिसके बाद उन्हें खोजने के लिए परेशान हो रहे हैं.
महाकुंभ में कई श्रद्धालु गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं, जिन्हें प्रयागराज के दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ऐसी ही एक महिला अपने परिजन के घायल होने पर परेशान है.
मेले में भगदड़ के बाद घायल हुई महिला को स्ट्रेचर पर बैठाकर ले जाया जा रहा है. उसे रिलेक्स करने के लिए पुलिस के जवान पानी पिला रहे हैं.
भगदड़ मचने के बाद पुलिसकर्मी लोगों को संभाल रहे हैं. जब उनके परिजनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था.
महाकुंभ में भगदड़ के बाद श्रद्धालु अपने-अपने लोगों से दूर हो गए. जिसके बाद फोन पर बात करती हुई एक महिला.
भगदड़ के बाद जब पीपा के पुल पर भारी भीड़ हो गई तो वहां से श्रद्धालु उतरने लगे.
महाकुंभ में भगदड़ के बाद के हालात कुछ इस तरह हो गए थे. किसी का पर्स, किसी की चप्पलें तो किसी के कपड़े बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं.