भगवा कपड़े पहन अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी, फिर संतों ने कराया स्नान, देखें तस्वीरें
एबीपी लाइव | 27 Jan 2025 02:09 PM (IST)
1
अमित शाह ने संगम में डुबकी लगाई, इस दौरान उनके साथ कई साधु-संत मौजूद थे.
2
संगम में स्नान करने के बाद गृह मंत्री ने गंगा मैया को प्रणाम किया. इसके बाद साधु-संतों ने उन पर पानी डाल स्नान कराया.
3
संगम में डुबकी लगाने के बाद साधु-संतों ने गंगाजल से उन्हें स्नान कराया.
4
पवित्र संगम में स्नान के बाद अमित शाह ने गेरुआ वस्त्र धारण कर संगम तट पर पूजा अर्चना की.
5
संगम तट पर पूजा के दौरान अमित शाह का परिवार था. इसके अलावा सीएम योगी समेत कई साधु-संत भी वहां मौजूद थे.
6
संगम में स्नान के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने गंगा मैया की आरती उतारी.
7
संगम पूजा के दौरान अमित शाह के साथ उनके बेटे जय शाह ने भी बेटी-पत्नी के साथ गंगा मैया की आरती उतारी.