तिरुपति के लड्डू पर अब प्रकाश राज और पवन कल्याण भिड़ गए, सोशल मीडिया पर काटा हल्ला
तिरुपति से उठा लड्डू विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच एक्टर पवन कल्याण और प्रकाश राज में भी जुबानी जंग शुरू हो गई है.
हाल में ही मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पिछली राज्य सरकार पर आरोप लगया था कि तिरुपति के लड्डू बनाने के लिए घटिया सामग्री और पशु चर्बी का इस्तेमाल किया था.
जिसका उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी खुलकर विरोध किया था. उन्होंने 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड' के गठन की आवश्यकता पर जोर दिया है.
इस पर प्रकाश राज ने कहा था कि वो राज्य सरकार का हिस्सा हैं. उन्हें तनाव बढ़ाने की जगह मामले की जांच पर ध्यान देना चाहिए.
प्रकाश राज के सवालों का जवाब देते हुए कनक दुर्गा मंदिर में एक सफाई कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा, 'प्रकाश राज मैं आपकी इज्जत करता हूं. जब बात धर्मनिरपेक्षता की आती है तो यह म्यूचल होनी चाहिए. मुझे समझ में नहीं रहा है कि आप मेरी आलोचना क्यों कर रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा, 'क्या मुझे सनातन धर्म पर हमलों के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए? इस मुद्दे को फिल्म उद्योग और अन्य लोगों को हल्के में नहीं लेना चाहिए. मैं इसको लेकर गंभीर हूं. इससे पहले अयप्पा और देवी सरस्वती को निशाना बनाया गया है.
उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने कहा कि हर हिंदू को इस संबंध में जिम्मेदारी लेनी होगी.
इस पर प्रकाश राज सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है. इसमें वो कह रहे हैं कि उनकी बातों को गलत समझ लिया गया है. वो इस समय शूटिंग पर हैं. वो पवन कल्याण के सवालों का जवाब भारत आकर देंगे.