Jammu Kashmir Elections: कांग्रेस और NC के बीच खटपट? राहुल गांधी को लेकर उमर अब्दुल्ला क्यों फट पड़े
जम्मू कश्मीर में बीते रोज दूसरे चरण का चुनाव पूरा हुआ, लेकिन चुनाव के दिन ही कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में खटपट की खबर सामने आ गई. ये खटपट की खबरें तब सामने आई, जब उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया.
शांति के साथ प्रदेश की 26 सीटों पर वोट डाले गये और 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो गया, लेकिन वोटिंग के दिन उमर अब्दुल्ला ने राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर जो कुछ कहा है उसने गठबंधन के अंदर के विवाद को सार्वजनिक कर दिया है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि राहुल गांधी कश्मीर में एक या दो सीटों पर प्रचार करने के बाद जम्मू पर ध्यान केंद्रित करेंगे. दुर्भाग्य से, कांग्रेस ने जम्मू के मैदानी इलाकों में उतना काम नहीं किया है.
कश्मीर में कांग्रेस और एनसी का गठबंधन है. बाते रोज राहुल गांधी ने दो रैलियां भी की हैं. एक जम्मू रीजन में दूसरी घाटी में. बावजूद इसके राहुल पर उमर अब्दुल्ला की ये टिप्पणी पहेली बन गई है.
वहीं कांग्रेस नेता तारिक हमीद ने कहा कि हो सकता है उनके मन में और कहने का मतलब कुछ और हो. उन्होंने आगे कहा कि वह इसपर टिप्पणी नहीं करेंगे.
अब सवाल ये कि क्या कांग्रेस से गठबंधन को लेकर उमर अब्दुल्ला सहज नहीं हैं. यहीं नहीं टिकट बंटवारे और गठबंधन के वक्त दोनों दलों में काफी तनातनी भी देखने को मिली थी.
बीते रोज जम्मू कश्मीर की 26 सीटों पर चुनाव हुआ, जिसमें से 11 जम्मू रीजन की थी तो वहीं 15 कश्मीर क्षेत्र की, जो की अब्दुल्ला परिवार का गढ़ माना जाता है. उमर अब्दुल्ला दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, एक गांदरबल और दूसरी बडगाम से.