ये गलती की तो होगा पूजा खेड़कर जैसा हाल, सरकार ने राज्य सभा को बताया हर रोज सामने आ रहे ऐसे मामले
सरकार ने गुरुवार (8 अगस्त, 2024) को राज्यसभा को बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नौकरी पाने की शिकायतें सामने आ रहीं हैं.
केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक लिखित जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई कैंडिडेट ऐसा करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी उसको नौकरी से भी हटा दिया जाएगा.
अभी हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की उम्मीदवारी खारिज कर दी थी. पूजा खेडकर ने योग्यता से पड़े सिविल सेवा परीक्षा में धोखाधड़ी से प्रयास करने की कोशिश की थी, जिसकी वजह से वह भविष्य में भी कोई परीक्षा नहीं दे पायेंगी.
पूजा खेडकर पर दिव्यांगता और अन्य पिछड़ी जाति या ओबीसी के कोटे का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप है.
केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि वर्तमान नियमों में यह मौजूद है कि सरकारी कर्मचारी बनने के लिए अगर किसी ने गलत सूचना या प्रमाण पत्र जमा किए है तो उसे सेवा में जगह नहीं दी जाएगी.
जितेंद्र सिंह ने यह भी कहा कि अगर नियुक्ति प्राधिकारी को पता चलता है कि कोई कर्मचारी गलत प्रमाण पत्र की मदद से नौकरी कर रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी और सेवा से भी हटा दिया जाएगा.
जितेंद्र सिंह ने कहा कि जाति या समुदाय का प्रमाण पत्र जारी करने और जांच करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होती है.